कैसे अपनी आँखों की देखभाल करें?

Lasik Laser Corneal Surgery

कैसे अपनी आँखों की देखभाल करें?

  1. आँखें साफ रखें। दिन में दो-तीन बार आँख को साफ पानी से जरूर धोएं।
  2. तेज धूप में धूप के चश्मे का इस्तेमाल करें।
  3. हरी सब्जी, सीजन का फल एवं दूध का सेवन करना चाहिए।
  4. पढ़ते समय कमरे में प्रकाश उचित मात्रा में हो एवं बैठकर पढ़ना चाहिए।
  5. साल में एक बार नेत्र रोग विशेषज्ञ से आँखों की जांच करानी चाहिए।
  6. चालीस की उम्र होने पर आँख के दबाव की जांच अवश्य करानी चाहिए।
  7. मधुमेह के रोगियों को अपनी आँख की जांच करानी चाहिए, क्योंकि मधुमेह आँख के पर्दे को खराब कर देती है।
  8. पचास की उम्र पार करने पर व्यक्ति को मोतिया बिन्द के लिए अपनी आँखों की जाँच नेत्र रोग विशेषज्ञ से करवानी चाहिए।
    आँख की बीमारी होने पर स्वयं चिकित्सा न करें।
  9. आँख में काजल, सुरमे का इस्तेमाल न करें।
  10. आंख में कचरा, धूल का कण आदि डलने पर आँख को मलना नहीं चाहिए।
  11. स्वीमिंग पूल में जाने पर बिना स्वीमिंग गॉगल के स्वीमिंग न करें वरना आँख में संक्रमण का खतरा रहता है।
  12. किसी दूसरे व्यक्ति का रूमाल एवं तोलिया इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
  13. स्टीरायडयुक्त दवा का इस्तेमाल बिना नेत्र रोग विशेषज्ञ की सलाह के नहीं करना चाहिए।
  14. लेटकर नहीं पढ़ना चाहिए।
  15. एयरकन्डीशनर के एकदम सामने न बैठें।
  16. कम्प्यूटर पर कार्य करते समय कम्प्यूटर एवं आँखों के बीच एक उचित दूरी अवश्य रखें।
  17. काम करते समय रोशनी का समुचित प्रबंध रखें, पर रोशनी चौंधियाने वाली नहीं हो। काम करते समय बीच-बीच में आंखों को आराम दें, ठंडे पानी के छीटें मारें।
  18. तेल से आंखों के आसपास उंगलियों को हल्का दाब देते हुए गोलाई में मालिश करें। इससे आंखों के इर्दगिर्द की त्वचा पुष्ट होती है।
  19. खीरे के पतले टुकड़े आंखों पर 15-20 मिनट तक रखें।

Write a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *